नई दिल्ली: महामारी एक्ट के उल्लंघन के आरोप पर पश्चिम बंगाल के मुख्य सलाहकार अलापन बंदोपाध्याय (Alapan Bandyopadhyay) ने अपना जवाब केंद्र सरकार को भेज दिया है. ऐसे में केंद्र सरकार अब उनके खिलाफ इस जवाब की स्टडी के बाद कोई कार्रवाई की घोषणा करेगी.
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अलपन बंदोपाध्याय को National Disaster Management Act के तहत शो कॉज नोटिस जारी किया था. उन्हें 3 जून तक अपना जवाब मंत्रालय को भेजने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद अलापन ने शाम तक अपना जवाब नहीं भेजा. जिसके चलते कई तरह की चर्चाएं उड़ने लगी.
देर शाम को भेज दिया जवाब
हालांकि देर शाम को अलापन बंदोपाध्याय ने अपना जवाब मंत्रालय को भेज दिया. अब केंद्र सरकार इस जवाब की स्टडी कराएगी. माना जा रहा है कि स्टडी के बाद इस मामले में केंद्र सरकार अलापन बंदोपाध्याय (Alapan Bandyopadhyay) के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
बताते चलें कि अलापन बंद्योपाध्याय (Alapan Bandyopadhyay) पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार के मुख्य सचिव थे. उनका रिटायरमेंट 31 मई को होना था लेकिन उससे कुछ दिन पहले ममता सरकार ने उन्हें 3 महीने का सेवा विस्तार दे दिया था.