केरल में बदतर हालात बरकरार, एक दिन में 22,040 लोग संक्रमित, 117 की मौत

गुरुवार को केरल में 22,040 नए कोरोना वायरस मामले और 117 मौतें दर्ज की गईं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 34.93 लाख और मरने वालों की संख्या 17,328 हो गई है।

एक दिन में 20,046 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और इसके साथ ही ठीक होने वालों की कुल संख्या 32,97,834 हो गई है। राज्य की एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1,77,924 है। राज्य ने पिछले 24 घंटों में 1,63,376 सैंपल्स का टेस्ट किया गया और पॉजिटिविटी दर 13.49 प्रतिशत रही।
अब तक 2.80 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य के कुछ सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों की बात करें तो 3645 मामलों के साथ मलप्पुरम, त्रिशूर में 2406, एर्नाकुलम में 2373 और पलक्कड़ में 2139 मामलें पाए गए। कोरोना के नए मामलों में 76 स्वास्थ्यकर्मी हैं, जबकि 67 लोग राज्य के बाहर से आए थे और 20,901 लोग संपर्क के चलते संक्रमित हुए। वहीं 996 मामलों में कॉन्टेक्ट का सोर्स स्पष्ट नहीं हुआ।
 

spot_img

Buy VastuGuruji Hair Oil

Related Articles