खबर पर भड़कीं मायावती, किया साफ- यह रत्तीभर भी सच नहीं, UP-उत्तराखंड में लड़ेंगे अकेले

असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठजोड़ की खबर पर बसपा सुप्रीमो मायावती भड़की हैं। रविवार (27 जून, 2021) को उन्होंने साफ किया कि इस बात में रत्ती भर में सच्चाई नहीं है। यूपी और उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले ही लड़ेगी।

सिलसिलेवार चार ट्वीट्स में मायावती बोलीं, “मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम और बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है और बीएसपी इसका जोरदार खंडन करती है।” उन्होंने आगे कहा, वैसे इस बारे में पार्टी द्वारा फिर से यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आम चुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन करके नहीं लड़ेगी यानी अकेले ही लड़ेगी।

बकौल बसपा चीफ, “बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढंत और भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है। साथ ही, मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के बारे में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले एस.सी. मिश्र से उस बारे में सही जानकारी जरूर ले लें।”

spot_img

Buy VastuGuruji Hair Oil

Related Articles