फतेहपुर में शख्स ने बदला धर्म, पत्नी और बच्चों पर भी बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव, अरेस्ट

फतेहपुर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी और बच्चों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि खखरेरू थाना के पुरमई गांव की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति विजय सोनकर बच्चों और उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है।

एएसपी ने बताया कि महिला की शिकायत पर खखरेरू थाना पुलिस ने पेशे से ट्रक चालक विजय सोनकर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में विजय ने पुलिस को बताया कि वह अपने एक मुस्लिम दोस्त के साथ ट्रक चलाता है और दोस्त से प्रभावित होकर उसने हिन्दू धर्म त्याग कर मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
राजेश कुमार ने कहा, “आरोपी विजय ने अपनी पत्नी और बच्चों पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाना स्वीकार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।”

spot_img

Buy VastuGuruji Hair Oil

Related Articles