पूजा करने के बाद शुरू हुआ ट्विन टावरों में बारूद लगना, 27 अगस्त तक लग जाएंगे बारूद; 28 को ब्लास्ट

 नोएडा
 
लंबे इंतजार के बाद शनिवार से सुपरटेक ट्विन टावरों में बारूद लगना शुरू हो गया है। एडिफिस और साउथ अफ्रीका की सहयोगी कंपनी जेट डेमोलिशन के इंजीनियर ने पूजा कर दोनों टावर के ऊपरी तल से बारूद लगाना शुरू किया है।

रोज लगाए जाएंगे 250 किलो बारूद
दोनों टावर में करीब 3700 किलो बारूद लगाया जाएगा। रोजाना करीब 250 किलो लगेगा। जो बारूद बचेगा वापस पलवल स्थित मैगजीन भेजा जाएगा। यहां पर कुछ नहीं रखा जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि 27 अगस्त तक बारूद लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। 28 को ब्लास्ट किया जाएगा। वही सूत्रों की मानें तो 27 अगस्त तक बारूद लगाना आसान नहीं है। दो-तीन दिन की देरी हो सकती है।

 

spot_img

Buy VastuGuruji Hair Oil

Related Articles