आंध्र प्रदेश: शादी समारोह में दूषित खाना खाने बीमार पड़े 17 लोग, सभी अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली
खबर आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले से है। यहां एक शादी समारोह में दूषित खाना खाने से 17 लोग बीमार पड़ गए। उन्हें उल्टी, दस्त और चक्कर आने की शिकायत के बाद इलाज के लिए पंडपेटा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिती स्थितर है।
 
मंडपेटा सरकारी अस्पताल डॉ प्रियंका वाहिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 20 अगस्त को अस्पताल में 17 लोगों को भर्ती कराया गया था। सभी को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत थी। फिलहाल इन सभी मरीजों की सेहत अभी स्थिर बनी हुई है।

 

spot_img

Buy VastuGuruji Hair Oil

Related Articles