भारत-पाक बॉर्डर पर फिर पकड़ा गया एक और पाकिस्तानी घुसपैठिया, जांच एजेंसियां जुटी पूछताछ में

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (Indo-Pak International Border) पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में सीमा सुरक्षा बल ने एक बार फिर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा है. बीएसएफ के जवानों ने इस घुसपैठिये को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए दबोचा है. घुसपैठिये का नाम रिजवान अशरफ (Pakistani infiltrator Rizwan Ashraf ) बताया जा रहा है. वह पाकिस्तान में पंजाब के मंडी बहाव बीन का रहने वाला है. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी है. पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़े जाने के बाद बीएसएफ और अलर्ट मोड पर आ गई है.

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी घुसपैठिया शनिवार की रात खंखा गांव के पीछे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर जीरो लाइन पार कर भारतीय सीमा में घुसा था. इस वहां गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. सीमा सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ा यह पाकिस्तानी घुसपैठिया रिजवान अशरफ (25) पाकिस्तान में पंजाब के मंडी बहाव बीन का रहने वाला बताया जा रहा है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये रिजवान अशरफ को गिरफ्तार कर हिंदूमलकोट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है.

पाकिस्तानी घुसपैठिया रिजवान अशरफ नहीं खोल रहा है अपना मुंह
वहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा बलों की संयुक्त जांच कमेटी ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया रिजवान अशरफ अपना मुंह नहीं खोल रहा है. हालांकि तलाशी के दौरान रिजवान अशरफ के पास सिवाय कपड़ों के कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

spot_img

Buy VastuGuruji Hair Oil

Related Articles