पंजाब में BSF ने हथियारों का जखीरा किया बरामद

फिरोजाबाद
 देश को दहशत में धकेलने के लिए आतंकी संगठन (Terrorist organisations)लगातार सक्रिय हैं। पाकिस्तान (Pakistan) की शह पर सीमापार से भेजे जा रहे हथियार, गोला-बारुद आए दिन बरामद हो रहे हैं। मंगलवार को भारत-पाक सीमा (India-Pakistan border) पर पंजाब क्षेत्र में हथियारों का जखीरा पकड़ा गया है। हथियार तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाया गया था। बीएसएफ (BSF) की चौकसी से हथियार पकड़ लिए गए हैं।

तबाही मचाने के लिए काफी हैं ये हथियार

पंजाब से सटे भारत-पाकिस्तान सीमा पर मंगलवार को बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ के अनुसार तस्करी कर लाया गया हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। बरामद हथियार बेहद अत्याधुनिक हैं। बीएसएफ के अनुसार फिरोजाबाद सेक्टर में छह मैगजीन वाली तीन एके 47 राइफल, तीन एम3 राइफल के अलावा दो पिस्टल भी बरामद किया गया है।

spot_img

Buy VastuGuruji Hair Oil

Related Articles