प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: गुजरात की महिलाओं की बदली तकदीर, संपन्न परिवार-सेहतमंद जीवन

गांधीनगर
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना देश भर की गरीब और मध्यम वर्ग के जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को धुआं मुक्त जीवन देकर उन्हें सशक्त बनाकर समाज की अगली कतार में लाने की योजना है। गुजरात में इस योजना के माध्यम से महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन और सिलेंडर उपलब्ध करवा कर उनके घरों को धुआं मुक्त किया जाता है। प्रदेश में अबतक इस योजना के तहत कुल 36.41 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को ये मुफ्त गैस कनेक्शन मिल चुके हैं।
 
महिलाओं को मिली स्वास्थ्य की कई समस्याओं से मुक्ति
गुजरात में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को जबरदस्त सफलता मिली है। इस योजना के तहत पूरे देश में 4 जुलाई, 2022 तक कुल 9,34,26,689 महिला लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर-कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। इस वजह से देश की लाखों परिवारों की महिलाओं को पारंपरिक लकड़ी के चूल्हे और ईंधन के उपयोग की लाचारी से मुक्ति मिल चुकी है; और अब इसकी जगह वो रसोई गैस का इस्तेमाल कर रही हैं। इस योजना से अनगिनत महिलाओं की स्वास्थ्य से संबंधित कई दिक्कतें दूर हो गई हैं।
 
 उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में प्रदेश की 28.97 लाख से अधिक महिलाओं को निःशुल्क गैस एवं सिलिंडर वितरित किये गए थे, जो कि एक बड़ी सफलता है। इस योजना का दूसरा चरण भी केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जिसमें देश भर की महिलाओं को कनेक्शन प्रदान किए जाने हैं। 4 जुलाई तक देशभर में 1,35,23,557 कनेक्शन बांटे जा चुके थे। दूसरे चरण में भी गुजरात में 7.43 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। गुजरात सरकार के सहयोग और प्रयासों से प्रदेश में उज्ज्वला योजना के माध्यम से कुल 36.41 लाख परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है, जिसमें सबसे अधिक 2.79 लाख गैस कनेक्शन बनासकांठा जिले में और 2.19 लाख गैस कनेक्शन दाहोद जिले में दिए गए हैं।

 

spot_img

Buy VastuGuruji Hair Oil

Related Articles