‘’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ थीम पर मनाया जाएगा 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

भोपाल

13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में निर्देश भी जारी किए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने बताया कि इस बार ‘’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ थीम पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “मैं भारत हूँ” गीत का भी शुभारंभ किया जाएगा।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर भोपाल में होगा। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में भी कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। नए पंजीकृत मतदाताओं को इपिक कार्ड सौंप कर सम्मानित किया जाएगा। मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाएँ, मतदान केंद्र पर मिलने वाली न्यूनतम सुविधाओं सहित मतदाताओं को डाक मतपत्र, ईवीएम वीवीपेट, वोटर हेल्पलाइन एप और नैतिक मतदान संबंधी जानकारी दी जाएगी।

 

spot_img

Buy VastuGuruji Hair Oil

Related Articles